उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत - road accident in firozabad

यूपी के फिरोजाबाद में शनिवार की देर रात दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Feb 21, 2021, 8:00 AM IST

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद में शनिवार की देर रात दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों सगे भाई अपनी अपाचे बाइक से इटावा जा रहे थे. रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. देर रात दोनों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मटसेना के रहने वाले थे मृतक
गांव मटसेना के रहने वाले 25 वर्षीय राहुल अपने छोटे भाई सुनील के साथ अपाचे बाइक से इटावा जा रहे थे. घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र में हुई. पुलिस के मुताबिक हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी अपाचे बाइक को टक्कर मार दी. घायल अवस्था में दोनों भाई सड़क पर पड़े रहे. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मटसेना से इटावा जा रहे थे भाई
पुलिस ने दोनों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दोनों के पास से जो कागज बरामद हुए थे उनसे उनकी शिनाख्त राहुल और सुनील के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया. घटना की जानकारी पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढे़ं-संभल में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details