फिरोजाबाद:जिले में बढ़ती लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं के बीच बुधवार को शिकोहाबाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 टप्पेबाज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाशों पर कई संगीन मामले दर्ज है. यह बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि आज 16 नवबंर को शिकोहाबाद के कटरा मीरा निवासी प्रशांत पुत्र राजेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि वह घर से फिरोजाबाद जा रहा था. रास्ते मे भूड़ा नहर पुल के पास अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उससे 11 हजार की नगदी और एक अंगूठी छीन ली. पीड़ित के शोर मचाने पर गश्ती पुलिस बल ने बदमाशों का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को गोली लग गई, जिनकी पहचान शेषपाल पुत्र भरत सिंह निवासी जौनई थाना जसवंत नगर जनपद इटावा, विश्राम सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी दरिगापुर थाना करहल जनपद मैनपुरी है. इन दोनों बदमाशों को घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपियों से लूटी गई नगदी और अंगूठी भी बरामद हुई है. शेषपाल पर 11 और विश्राम सिंह पर 6 केस दर्ज है.