उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार - 2 miscreants arrested in police encounter

फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ में 2 टप्पेबाज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि पकड़े गए बदमाशों पर कई संगीन मामले दर्ज है.

फिरोजाबाद.
फिरोजाबाद.

By

Published : Nov 16, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 3:55 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में बढ़ती लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं के बीच बुधवार को शिकोहाबाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 टप्पेबाज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाशों पर कई संगीन मामले दर्ज है. यह बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

जानकारी देते सीओ कमलेश कुमार.

सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि आज 16 नवबंर को शिकोहाबाद के कटरा मीरा निवासी प्रशांत पुत्र राजेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि वह घर से फिरोजाबाद जा रहा था. रास्ते मे भूड़ा नहर पुल के पास अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उससे 11 हजार की नगदी और एक अंगूठी छीन ली. पीड़ित के शोर मचाने पर गश्ती पुलिस बल ने बदमाशों का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को गोली लग गई, जिनकी पहचान शेषपाल पुत्र भरत सिंह निवासी जौनई थाना जसवंत नगर जनपद इटावा, विश्राम सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी दरिगापुर थाना करहल जनपद मैनपुरी है. इन दोनों बदमाशों को घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपियों से लूटी गई नगदी और अंगूठी भी बरामद हुई है. शेषपाल पर 11 और विश्राम सिंह पर 6 केस दर्ज है.

सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि यह लोग पुलिसकर्मी बनकर भी लूट, टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे. काफी समय से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. एसएसपी आशीष तिवारी ने मुठभेड़ वाली टीम को 25 हजार के इनाम की भी घोषणा की है.

इसे भी पढे़ं-रायबरेली में बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated : Nov 16, 2022, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details