उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के दो डॉक्टरों की कोरोना से मौत - 2 doctors died in firozabad

यूपी के फिरोजाबाद में आज दो डॉक्टरों की कोरोना से मौत हो गई. दोनों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा था.

फिरोजाबाद के डॉक्टर
फिरोजाबाद के डॉक्टर

By

Published : May 15, 2021, 9:10 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के दो डॉक्टरों की शनिवार को कोरोना से मौत हो गई. दोनों ही डॉक्टर पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था. डॉक्टरों की मौत से जिले के स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर है.

जिले में अब तक 100 से ज्यादा मौतें
जनपद में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को दो डॉक्टरों की कोरोना से मौत हो गई. जिन डॉक्टरों की मौत हुई है उसमें एक का नाम डॉ. वीरेंद्र सिंह है, जो दंत चिकित्सक बीडीएस हैं. इनकी नियुक्ति करीब 7 माह पहले ही हुई थी और फिलहाल वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई में थे. डॉ. वीरेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी और लखनऊ के किसी प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था. शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. दूसरे डॉक्टर का नाम डॉ. प्रदीप है जोकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसायनी पर तैनात थे. डॉ. प्रदीप की भी तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी और आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-विश्वविद्यालयों में नहीं होंगी परीक्षाएं, विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए समिति बनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details