उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 17,40,563 मतदाता तय करेंगे माननीयों का भविष्य

फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार 17,40,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें करीब 25 हजार मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. 2014 की अपेक्षा इस बार एक लाख नए मतदाता बढ़े हैं. 2014 में 16,33,827 मतदाता थे.

मतदान के लिए लाई गईं EVM व VVPAT मिशीन.

By

Published : Mar 15, 2019, 10:24 AM IST

फिरोजबाद: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन चुनावी तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. जिलाधिकारी से लेकर नीचे के सभी अधिकारी चुनाव से संबंधित काम में जुटे हुए हैं. इस बार जिले में 17,40,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 2014 की अपेक्षा इस बार करीब एक लाख मतदाता बढ़े हैं, जिसमें करीब 25,000 मतदाता 18 से 19 वर्ष की उम्र के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.

दरअसल फिरोजाबाद जिले में तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होना है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में लग गया है. जिला प्रशासन चुनाव के दौरान आचार सहिंता उल्लंघन को लेकर लोगों को जागरुक भी कर रहा है. फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और सिरसागंज हैं.

अपर जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचनअधिकारी छोटे लाल मिश्रा ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 17,40,563 मतदाता हैं, जो तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव में 16,33,827 मतदाता थे, लेकिन इस बार करीब एक लाख से ज्यादा मतदाता बढ़ाए गए हैं, जिसमें करीब 25 हजार मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें करीब 14 हजार युवक और 11 हजार युवती हैं.

जानकारी देते सहायक निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल मिश्रा.

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभी BLO अपने-अपने क्षेत्रों में जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाने का काम कर रहे हैं. वहीं जिन लोगों के वोटर कार्ड नहीं बने हैं, उनको बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वोटर लिस्ट में जो कमियां हैं, उनको सही करने का काम किया जा रहा है, जिससे चुनाव के समय किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और प्रत्येक व्यक्ति अपने बूथ पर जाकर आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सके.

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र को 16 जोन में बांटा गया है, जिसमें 16 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. इसके अलावा 186 सेक्टर बनाए गए हैं. इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जिससे चुनाव के समय किसी भी तरह की कोई परेशानी किसी भी मतदाता को न हो और वह भयभीत होकर अपने मत का प्रयोग कर सकें.



ABOUT THE AUTHOR

...view details