फिरोजबाद: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन चुनावी तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. जिलाधिकारी से लेकर नीचे के सभी अधिकारी चुनाव से संबंधित काम में जुटे हुए हैं. इस बार जिले में 17,40,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 2014 की अपेक्षा इस बार करीब एक लाख मतदाता बढ़े हैं, जिसमें करीब 25,000 मतदाता 18 से 19 वर्ष की उम्र के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.
दरअसल फिरोजाबाद जिले में तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होना है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में लग गया है. जिला प्रशासन चुनाव के दौरान आचार सहिंता उल्लंघन को लेकर लोगों को जागरुक भी कर रहा है. फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और सिरसागंज हैं.
अपर जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचनअधिकारी छोटे लाल मिश्रा ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 17,40,563 मतदाता हैं, जो तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव में 16,33,827 मतदाता थे, लेकिन इस बार करीब एक लाख से ज्यादा मतदाता बढ़ाए गए हैं, जिसमें करीब 25 हजार मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें करीब 14 हजार युवक और 11 हजार युवती हैं.