उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 96 - कोरोनावायरस समाचार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 पहुंच गई, जिनमें से आठ संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो गए हैं. वहीं जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है. फिलहाल जिले में अब 87 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

new corona positive patients found
कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 96

By

Published : Apr 27, 2020, 11:42 AM IST

फिरोजाबाद:सुहागनगरी में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को जिले में 17 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 पहुंच गई है, वहीं एक मौलाना की मौत भी हो चुकी है. हालांकि सीएम योगी की ओर से भेजे गए नोडल अधिकारी, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

फिरोजाबाद में शनिवार रात तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 थी. वहीं रविवार को ग्यारह नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें मेयर ऑफिस के संक्रमित प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के परिवार के 6 सदस्य, मुहम्मदपुर चौकी गेट से संक्रमित मिले व्यक्ति के परिवार के 3 सदस्य और 2 संक्रमित शीशग्रान शीतल खां क्षेत्र के पाए गए, जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे.

इस तरह जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 90 पहुंच गया था. वहीं रविवार की देर रात छह और संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद आंकड़ा 96 हो गया. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 87 है, जिनमें आठ संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो गए हैं जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है.

हालांकि प्रशासन जिले के सभी हॉटस्पॉट को सील करके निगरानी कर रही है. नोडल अधिकारी बनाए गए आगरा कमिश्नर अनिल कुमार और आईजी ए सतीश गणेश भी जिले में कैंप कर रहे हैं. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक करके अब तक की रणनीति की समीक्षा कर रहे हैं.

जिले में रविवार को 17 नए संक्रमित मिले हैं. मेयर, उनके स्टॉफ और महिला अस्पताल के 19 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं इन लोगों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन किया गया है.
-चंद्र विजय सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details