उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद बस हादसे में मरने वालों की लिस्ट जारी - यूपी ताजा समाचार

यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. वहीं इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. इसकी लिस्ट जारी की गई है.

etv bharat
16 यात्रियों की हुई मौत.

By

Published : Feb 13, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Feb 13, 2020, 9:41 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के भदान क्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर मिलते ही एडीजी अजय आनंद के साथ ही आईजी ए सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे.

हादसे में 16 यात्रियों की हुई मौत.

एसएसपी सचिंद्र ने बताया कि बस में कम से कम 40-45 यात्री थे. घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है.

बस में थे 45 यात्री
बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी, जिसमें 40-45 यात्री बैठे थे. फिरोजाबाद जिले की सीमा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 71 माइल स्टोन के पास खराब ट्रक खड़ी थी, जिसमें बस अचानक बस घुस गई. एक्सिडेंट में कई सवारियां सीट के बीच फंस गईं.

घायलों ने बताया
यात्री मेघनाद ने बताया मैं सो रहा था. तभी दूसरे का बैग मेरे ऊपर गिरा और जब नींद खुली तो देखा बस सामने खड़े ट्रक में घुसी हुई थी. सभी चीख-पुकार कर रहे थे. भगवान का शुक्र है कि हम तीन लोग सुरक्षित हैं. वहीं घटना में घायल दिल्ली से मोतीहारी जा रही शांति देवी का कहना है कि वह सो रही थीं. एक्सीडेंट कब हुआ उन्हें नहीं पता है.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

संख्या मृतकों के नाम उम्र मृतकों के पिता
1 मुकेश कुमार

26

कैलाश राय
2 विनोद कुमार 25 तम्कुही
3 कलमुद्दीन मुहम्मद ईशा 45 कैनारा
4 भगवान चौधरी 54 दन्नूलाल चौधरी
5 हरिशचंद्र पासवान 44 तिलक पासवान
6 भूरा( ट्रक चालक) 35 शाहिद
7 चंदन महतो 24 मुख्तार महतो
8 नागेश्वर शाह 42 अज्ञात
9 गुलशन कुमार 21 अज्ञात
10 अनिल शाह 50 अज्ञात
11 राकेश कुमार 35 अज्ञात
12 अज्ञात 30 अज्ञात
13 अज्ञात 45 अज्ञात
14 अज्ञात 50 अज्ञात
15 अज्ञात 60 अज्ञात
16 अज्ञात 60 अज्ञात


इसे भी पढ़ें:-फिरोजाबाद सड़क हादसा: घायलों के उपचार के लिए CM योगी ने दिए निर्देश

Last Updated : Feb 13, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details