उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद : बस के नीचे आने से किशोर की मौत

फिरोजाबाद में छोटे-छोटे मासूम बच्चे रोडवेज बसों में कुल्फी, पानी जैसी अन्य चीजें बेचते हैं, जिसकी वजह से कई बार वे हादसों का शिकार भी हो चुके हैं. मंगलवार को उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने बस से सामान बेंच कर उतर रहा एक मासूम बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2019, 11:28 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में छोटे-छोटे मासूम बच्चे और किशोर रोडवेज बसों में कुल्फी, पानी जैसी अन्य चीजें बेचते हैं, जिसकी वजह से कई बार वे हादसों का शिकार भी हो चुके हैं. मंगलवार को उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने बस से सामान बेंच कर उतर रहा एक किशोर बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने एनएच2 का है, जहां करीब 15 वर्ष का एक किशोर रोडवेज बस से सामान बेंचकर उतर रहा था, तभी बस चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया और ये किशोर बस के पहिए के नीचे आ गया. उसकी बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मासूम के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने रोडवेज बस चालक को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रबल प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि मंगलवार थाना उत्तर क्षेत्र के एनएच2 पर एक किशोर बस से उतर रहा था. तभी बस चालक ने लापरवाही करते हुए बस को आगे बढ़ा दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details