उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा एक्सप्रेस-वे पर आपस में भिड़ीं दर्जनों गाड़ियां बन गईं कबाड़, 20 घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक एक करके करीब एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए. जिसमें 20 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों से लोगों को बड़ी मुश्किल बाहर निकाला.

आगरा एक्सप्रेस-वे पर आपस में भिड़ीं दर्जनों गाड़ियां.
आगरा एक्सप्रेस-वे पर आपस में भिड़ीं दर्जनों गाड़ियां.

By

Published : Feb 13, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 12:23 PM IST

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह करीब एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए. इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए सिरसागंज और सैफई अस्पताल रेफर किया गया है.

आगरा एक्सप्रेस-वे पर आपस में भिड़ीं दर्जनों गाड़ियां.

दरअसल घटना शनिवार सुबह की है. आज अन्य दिनों की अपेक्षा घना कोहरा था. इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सिरसागंज थाना क्षेत्र में खंबा नंबर 76 के पास पहले एक बस से दूसरी बस टकराई, उसके बाद करीब दर्जनभर वाहन आपस में टकरा गए. इनमें चार बसें हैं और अन्य छोटे वाहन हैं. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर यूपीडा के साथ-साथ सिरसागंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. यूपीडा और पुलिस की गाड़ी से सभी घायलों को सैफई और सिरसागंज अस्पताल रैफर किया गया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात सुचारू कराया.

इस संबंध में सिरसागंज के थाना प्रभारी गिरीश गौतम का कहना है कि सुबह करीब 5 बजे एक्सीडेंट की जानकारी मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो करीब 15 वाहन आपस में टकराए थे. इसके बाद जो लोग घायल थे उनको पुलिस और यूपीडा की गाड़ी से सिरसागंज और सैफई अस्पताल भेजा गया है. घायलों में कुछ की हालत सीरियस है. हालांकि अभी तक जनहानि की सूचना नही है. वहीं एक्सप्रेस-वे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है, यातायात व्यवस्था सुचारू रुप से चल रही है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details