फिरोजाबादः आगरा जोन के जिलों में प्रत्येक वर्ष पुलिस खिलाड़ियों की एक प्रतियोगिता होती है. जिसमें जनपदों के पुलिस विभाग के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. इस बार फिरोजाबाद पुलिस लाइन में अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन एसएसपी ने किया.
फिरोजाबाद में पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ - फिरोजाबाद खेलकूद प्रतियोगिता
फिरोजाबाद पुलिस लाइन में 14वीं अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता में आगरा जोन के आठ जनपदों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
फिरोजाबाद पुलिस लाइन में 14वीं अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता किया गया. यह प्रतियोगिता हर साल आगरा जोन के अलग-अलग जनपदों में आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी आशीष तिवारी थे. एसएसपी ने समारोह के उद्घाटन बाद सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनका हौसला बढ़ाया. इस प्रतियोगिता में आगरा जोन के आठ जनपद मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज के पुलिस विभाग के खिलाड़ी भाग लेंगे.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि इस अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में महिला और पुरुष सभी खिलाड़ी भाग लेते हैं. प्रतियोगिता में जूडो, जिमनास्टिक, बुशु, ताइक्वांडो, कराटे, फेसिंग,पिनाक, सिलाट आदि खेलों का प्रदर्शन किया जाता है.