फिरोजाबाद:शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव दुधरई खेड़ा में रविवार रात सुशील कुमार और सुभाष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष अपने-अपने लाइसेंसी हथियार बाहर निकाल लाये और उन्होंने जमकर फायरिंग की. फायरिंग की घटना से गांव में दहशत फैल गयी. किसी ने फायरिंग की जानकारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची शिकोहाबाद पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फिरोजाबाद: फायरिंग मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के फिरोजाबाद में रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी. पुलिस ने इस घटना में शमिल 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही है.
फिरोजाबाद: फायरिंग मामले में 13 लोग हुए गिरफ्तार
इस मामले में एसपी देहात राजेश कुमार ने कहा कि गांव दुधरई खेड़ा में फायरिंग की सूचना पर पुलिस गांव में गयी थी. इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ अभियोग दर्ज कराने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है.