उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में शुक्रवार को 120 कोरोना मरीज मिले, 3 संक्रमितों की मौत - firozabad corona death

फिरोजाबाद में कोरोना मरीजों के मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 120 नए मामले मिले हैं. वहीं 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 30, 2021, 10:56 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में कोविड के बढ़ते मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 120 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 1,203 हो गई. इस बीच राहत की बात यह है कि बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 158 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में मिले 116 नए कोरोना मरीज, 1 मरीज की मौत

अब तक 86 कोरोना मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक 1,81,677 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं. जिसमें से 1,75,930 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 5,747 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जिले में कोविड के कुल 6,597 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 5,308 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा जिले में अब तक 86 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

जनपद में एल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 120 है. जबकि 10,42 मरीज घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं. 41 मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जनपदों में भेजा गया है. कोविड के बढ़ते मामलों से चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह बेवजह घर से बाहर न निकलें और बहुत जरूरी होने पर निकलें भी तो डबल मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details