उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में 12 वर्षीय बच्चा गायब, दोस्त पर किडनैपिंग की FIR - फिरोजाबाद क्राइम खबर

फिरोजाबाद में अपने दोस्त के साथ नाश्ता करने गए 12 साल के एक बच्चे के गायब हो जाने से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने बच्चे के दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर देकर अपहरण का केस दर्ज कराया है. बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है.

फिरोजाबाद में 12 वर्षीय बच्चा गायब
फिरोजाबाद में 12 वर्षीय बच्चा गायब

By

Published : Mar 22, 2021, 11:09 AM IST

फिरोजाबाद:जिले में अपने दोस्त के साथ नाश्ता करने गए 12 साल के एक बच्चे के गायब हो जाने से सनसनी फैली हुई है. 24 घंटे से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद गायब बच्चे का कोई सुराग न लगने से परिजनों ने बच्चे के दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर देकर अपहरण का केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि बच्चे की बरामदगी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्दी उसका पता लगाया जाएगा.

यह था मामला
जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के बड़ी छपेटी निवासी गुलाम मुस्तफा का 12 साल का बेटा 21 मार्च की सुबह अपने दोस्त मोहसिन के साथ नाश्ता करने के लिए गया था. वहीं से वह गायब हो गया था. वापस नहीं लौटने बच्चे के परिजनों ने अपने बेटे और मोहसिन दोनों को काफी खोजा, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चल सका है. इस मामले में बच्चे के पिता द्वारा थाना दक्षिण में तहरीर दी गई है, जिसमें मोहसिन पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-युवकों के स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, चलती कार की बोनट पर ले रहे सेल्फी

इस संबंध में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर बालक की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. कई टीमों का गठन किया गया है. केस भी दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसकी बरामदगी की जाएगी घटना में जो दो संदिग्ध हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details