उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद में मिले 116 नए कोरोना मरीज, 1 मरीज की मौत

By

Published : Apr 29, 2021, 11:27 PM IST

फिरोजाबाद में गुरुवार को 116 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 1244 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में जिले में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

etv bharat
etv bharat

फिरोजाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. गुरुवार को जिले में 116 नए मरीज मिले हैं. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने के साथ ही सुहाग नगरी में एक्टिव कोविड मरीजों का आंकड़ा 1244 हो गया. राहत की बात यह है कि बड़ी संख्या में मरीज अब ठीक भी हो रहे हैं. गुरुवार को 81 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को चले गए.

मिले 116 कोरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 1244 हो गई है. गुरुवार को 116 नए मरीज मिले हैं. वहीं 81 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. जबकि, एक मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग अब तक 1,78,329 सैंपल कलेक्ट कर चुका है, जिसमें से 1,75,471 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि 2,858 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी: मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में दो लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक जिले में कोविड के कुल मरीज 6,477 मिल चुके हैं, जिनमें से 5,150 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जनपद में एल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 88 है. जबकि 1,115 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. 41 मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जनपदों में भेजा गया है. कोविड के बढ़ते मामले से चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह बेवजह घर से बाहर न निकलें और बहुत जरूरी होने पर निकलें भी तो डबल मास्क लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details