फिरोजाबाद: जिले के उत्तर थाना क्षेत्र में रिंग रोड नए बाईपास पास तीन वाहन आपस में टकराने से हादसा हो गया. इस हादसे में 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. जिनमें से कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक रोडवेज बस की हादसे का शिकार हुई है.
रोडवेज बस समेत कई वाहन आपस में टकराए, 10 से अधिक लोग घायल - फिरोजाबाद ताजा खबर
फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र में रिंग रोड नए बाईपास के पास रोडवेज बस समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घटनाक्रम के अनुसार उत्तर थाना क्षेत्र में बेंदी की पुलिया के पास नए हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था. उस ट्रक से एक रोडवेज की बस टकरा गई. उसके बाद दो और वाहन आपस मे टकरा गए. हादसे से हड़कंप मच गया. बस यात्रियों में चीख पुकार भी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. घटना की वजह कोहरा बताया जा रहा है.
ये लोग हुए घायल
घायलों में आरती, जीतू, विभा मिश्रा, सर्वेन्द्र कुमार, मुस्बद्दीन पुत्र रामचर, सूरज पुत्र श्यामजीत, रवी पुत्र इन्द्र, राहुल यादव पुत्र फूलचंद्र यादव, कलामुद्दीन पुत्र अलिब हुसैन, जिला मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र कन्हीपुर निवासी विनोद पुत्र हजारी है.