फिरोजाबाद :जिले में थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और एसओजी ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
फिरोजाबाद : 80 हजार रुपये नकद के साथ 10 जुआरी गिरफ्तार - फिरोजाबाद न्यूज
फिरोजाबाद जिले की दक्षिण थाना पुलिस और एसओजी ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 80 हजार से अधिक की धनराशि, आठ मोबाइल और सात बाइकें भी बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक, थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि गांव ठार गोवर्धन के एक खेत में जुए का गोरखधंधा चल रहा है. इसी जानकारी के बाद पुलिस ने जब छापेमारी की तो वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 80230 रुपये की नगदी, 8 मोबाइल, 7 बाइक बरामद हुई.
फिलहाल पकड़े गए सभी जुआरियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस की ये कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.