फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र निवासी एक छात्र बीती चार जुलाई से लापता था. परिवारीजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पड़ताल में लगी पुलिस को खागा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे किनारे एक गढ्ढे में एक शव पड़ा मिला. शव की शिनाख्त करने पर ज्ञात हुआ कि यह शव लापता छात्र का है. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी. आखिर में हत्यारों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार, खखरेरू थाना क्षेत्र के जयरामपुर गुरगौला गांव निवासी स्व. रामराज सोनकर का 19 वर्षीय पुत्र नीलेश सोनकर 4 जुलाई को गांव के ही मोहित को लेकर थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव बहन के घर गया था. वहां से लौटते समय रास्ते में उसके दोस्त नीरज और रंजीत मिल गए. बता दें नीरज और रंजीत आपस के रिश्ते में मौसेरे भाई हैं.
नीलेश के लापता होने पर परिजनों ने इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. पुलिस की दोनों से पूछताछ जारी थी. मंगलवार को ग्रामीणों ने खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन टोल प्लाजा के समीप एक ढाबे के पीछे गढ्ढे में एक शव उतराता देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस शव के शिनाख्त हेतु दोनों को लेकर पहुंची. जिस पर दोनों ने शव की शिनाख्त नीलेश के रूप में करते हुए अपना जुर्म कबूल किया.
बाइक के लिए दोस्तों ने की दोस्त की हत्या पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि नीलेश की बाइक पर उन लोगों की नजर थी. बाइक हासिल करने के लिए उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नंदापुर के पास वे लोग साइकिल से थे. तभी नीलेश और मोहित शराब के नशे में मिले. इसी मौके पर उनके मन में बाइक लूटने का ख्याल आया और उन्होंने योजना बनाई.
दोनों ने नीलेश को कपड़े बदलवाने के बहाने से नंदापुर गांव ले गए. इसके बाद हरदों स्थित पेट्रोल पंप से गाड़ी में पेट्रोल डलवाया. इसके बाद नीरज, नीलेश को लेकर कटोघन टोल प्लाजा की ओर गया. वहां रास्ते में हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे के पीछे ले जाकर नीलेश को जमीन पर पटक दिया. दोनों ने नीरज का और मुंह पैर दबा लिया. रंजीत ने चाकू से गला रेत दिया. इसके बाद शव को गड्ढे में छोड़कर भाग गए.
हत्या का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि खागा थाना क्षेत्र के कटोघन टोल प्लाजा के समीप गढ्ढे में एक शव बरामद हुआ था. इसकी शिनाख्त होने पर वह खखरेरू थाना क्षेत्र का रहने वाला पाया गया. थानाध्यक्ष ने तफ्तीश में पाया कि मृतक की बाइक चोरी की गई है. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बाइक व आलाकत्ल की बरामदगी कर ली गई है. अभियुक्तों को दो दिन की रिमांड के बाद जेल भेज दिया जाएगा.