फतेहपुर:जिले में शुक्रवार को प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. हत्या के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. घटना सुल्तानपुर घोष थाने के कुंवरपुर गांव की बताई जा रही है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के रहने वाले 35 साल के जसवंत यादव की गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो घर के बरामदे पर चारपाई में युवक का शव पड़ा हुआ था. युवक के गले में धारदार हथियार के निशान बने हुए थे और चारपाई के नीचे खून भी गिरा हुआ था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस कई संदिग्ध लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ भी कर रही है.
परिजनों के मुताबिक घर के दरवाजे पर जसवंत यादव सो रहा था कि तभी देर रात संदिग्ध लोग उसके घर के नजदीक पहुंचे और उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. जमीन पर खून के निशान भी मिले है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने हत्या की सूचना मिलते ही आनन-फानन मौके पर पहुंच मौका मुआयना भी किया है.
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
फतेहपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या, प्रेम-प्रसंग को लेकर की गई वारदात - कुंवरपुर गांव में युवक की हत्या
फतेहपुर में प्रेम-प्रसंग में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को उठाकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
युवक की धारदार हथियार से हत्या