फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की हत्या कर दी गई. धारदार हथियार से युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अलावलपुर गांव निवासी गुलाब (53) पुत्र संतराम खेत में बनी ट्यूबवेल के कमरे में सोया हुआ था. सुबह जब उसकी मां खेत पहुंची तो संतराम को तेज आवाज लगाई. फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, वह उसकी चारपाई की तरफ बढ़ी, जैसे ही उन्होंने चादर हटाई तो खून से लथपथ बेटे को देखकर उनके होश उड़ गए. वह चिल्लाती हुई घर की तरफ भागी.
धारदार हथियार से युवक की हत्या. इस घटना की खबर क्षेत्र में फैल गई. देखते ही देखते मौके पर भारी-भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मृतक के बेटे ने दी जानकारी
मृतक के बेटे ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पिता जी रोज शाम को खेत आते थे और सुबह घर आ जाते थे. ग्रामीणों ने बताया कि इनका मूल निवास खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर गांव है. यहां ससुराल में रहते थे. कुछ दिन पहले मृतक का एक रिश्तेदार एक लड़की को लेकर आया था और यहीं ट्यूबवेल में रुका था, जिससे मृतक का विवाद हुआ था. इस पर रिश्तेदार ने अपनी पत्नी से मृतक के अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए धमकी दी थी. ग्रामीणों की मानें तो युवक की हत्या कुल्हाड़ी और भाले से वार करके की गई है. हालांकि पूरी स्थिति तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी.
एसपी ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मृतक के बेटे ने मृतक के भांजे पर संदेह व्यक्त किया है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अग्रिम कार्रवाई जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.