फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फतेहपुर: तेज रफ्तार DCM ने युवक को मारी टक्कर, मौत - फतेहपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक झांसी जनपद के मोठ थाना क्षेत्र के सैना गांव का निवासी था.
जानकारी के अनुसार, जिले के चौडगरा स्थित नमस्ते इंडिया में काम करने वाला राजाराम किसी काम से बाजार की तरफ निकला था, जहां सकूराबाद रोड पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डीसीएम पास के नाले में जा गिरी.
घटना में देखते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई कर रही है. मृतक झांसी जनपद के मोठ थाना क्षेत्र के सैना गांव का निवासी था. वह चौडगरा स्थित नमस्ते इंडिया फैक्ट्री में काम करता था. घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई.