उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: सेना भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र लेकर पहुंचा युवक गिरफ्तार - सेना भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र के साथ युवक गिरफ्तार

यूपी के फतेहपुर में फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना में नौकरी पाने का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल दिया गया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 11, 2020, 2:15 PM IST

फतेहपुर: जिले मेंफर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना में नौकरी पाने का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान सेना भर्ती में शामिल होने आए युवाओं में हड़कंप मच गया. युवक अंकपत्रों में छेड़छाड़ करके सेना में नौकरी पाना चाह रहा था. सेना के अधिकारियों द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद आगरा के रहने वाले इस युवक को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सेना भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र के साथ युवक गिरफ्तार

अंकपत्रों में की थी फेरा-फेरी
रविवार को सेना भर्ती में शामिल होने के लिए कन्नौज जिले के युवाओं को बुलाया गया था. कन्नौज के युवाओं की दौड़ के दौरान अनुराग शर्मा नाम का युवक दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. दस्तावेजों की जांच के लिए सेना के अधिकारियों ने युवक को बुलाया. इस दौरान दस्तावेजों में की गई हेराफेरी खुलकर सामने आ गई. अनुराग ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पिनहट आगरा से प्राप्त की थी, लेकिन सेना में भर्ती होने के लिए उसने अपने अंकपत्रों में हेरफेर करके अपना पता तिरवा कन्नौज बना लिया.

अनुराग का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सेना भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल आशुतोष मेहता ने अनुराग के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. साथ ही सेना के लोगों ने अनुराग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में दौड़ पास कर चुके कई संदिग्ध सेना भर्ती बीच में ही छोड़कर फरार हो गए.

फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना में नौकरी पाने का प्रयास कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल दिया गया है.
-के. डी. मिश्रा,सीओ सिटी

इसे भी पढ़ें-बहराइच: अवैध वसूली करते फर्जी राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details