उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत - फतेहपुर में करंट लगने से दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दंपति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कपिलदेव मिश्रा सीओ
कपिलदेव मिश्रा सीओ

By

Published : Aug 8, 2020, 7:33 PM IST

फतेहपुर: हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. परिजनों के शोर मचाने के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये है पूरी घटना
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिनेश सिंह उर्फ दारोगा और उनकी 30 वर्षीय पत्नी रूमा घर पर लोहे के दरवाजे से सटकर खाना खा रहे थे, तभी बिजली आ गई. दरवाजे से सटा केबल कटा होने से करंट दरवाजे पर दौड़ गया, जिससे दंपति करंट की चपेट में आ गए. चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर जुट गए. जब तक लोग कुछ उपाय कर पाते तब तक दंपति की मौत हो गई थी. घटना के बाद गांव सहित आसपास के गांवों में माहौल गमगीन हो गया.

घटना की जानकारी देते हुए सीओ कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी दिनेश अपनी पत्नी के साथ लोहे के गेट से सटकर खाना खा रहे थे. तभी गेट में अचानक बिजली उतर गई, जिससे दोनों पति पत्नी विद्युत की चपेट में आ गए और उनकी विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई. गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details