फतेहपुर में मीडिया से बात करते योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में बुधवार को पहुंचकर योगी सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से एक बार देश में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार बनेगी. भाजपा को कोई भी टक्कर देने की स्थिति में नहीं है.
इजराइल युद्ध के मामले पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमास का समर्थन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे आंतकवादी संगठनों का समर्थन करना देश विरोधी है. ये देश की एकता, अखंडता के लिए ठीक नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने खुले तौर पर इजराइल का समर्थन किया है और किसी भी तरीके की आतंकी घटना का विरोध किया है.
यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने जातिगत जनगणना को गलत बताते हुए समाज को बांटने वाला बताया. उन्होंने जातिगत जनगणना के तरीके पर ही सवाल खड़े कर दिए. कहा कि जाति जनगणना पूरी तरीके से गलत है और इसमें कई खामियां भी है. ये देश के लिए ठीक नहीं है. ये समाज को बांटने वाला है, जबकि भाजपा जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का नहीं.
यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में खुद को टिकट दिए जाने के मुद्दे पर कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा तो नहीं है. लेकिन, पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी उसे निभाएंगे. फिलहाल वह अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. वो कन्नौज से विधायक हैं और फिलहाल कन्नौज के लोगों की सेवा करना चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः इजराइल में फंसे अमरोहा के तीन लोग, परिजनों को उम्मीद, पीएम मोदी जल्द सभी को सुरक्षित भारत लाएंगे