उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुरः जिला कारागार में डीएम ने कराया योगाभ्यास

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला कारागार में रविवार को डीएम संजीव सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों को योगाभ्यास कराया. उन्होंने लोगों से भी योग करने की अपील की.

डीएम ने कराया योगाभ्यास.
डीएम ने कराया योगाभ्यास.

By

Published : Apr 19, 2020, 10:23 PM IST

फतेहपुरः जिले में कोरोना वायरस से जारी जंग में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने स्वयं इसकी कमान संभाल रखी है. वह दिनों रात मेहनत कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रशासनिक कार्यों को भी सकुशलता पूर्ण कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जिला कारागार में अधिकारियों समेत बंदियों को डीएम ने योग करके खुद को स्वस्थ रखने के गुण बताए.


'योगः कर्मसु कौशलम्‌' अर्थात् कर्मों में कुशलता ही योग है. इस सूक्ति के साथ अपनी बात शुरू करते हुए डीएम संजीव सिंह ने जिला कारागार के अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए योगाभ्यास कराया.

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के इस दौर में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग एक महत्वपूर्ण साधन है. साथ ही उन्होंने सभी से घरों में योग करने का अनुरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details