फतेहपुरः जिले में कोरोना वायरस से जारी जंग में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने स्वयं इसकी कमान संभाल रखी है. वह दिनों रात मेहनत कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रशासनिक कार्यों को भी सकुशलता पूर्ण कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जिला कारागार में अधिकारियों समेत बंदियों को डीएम ने योग करके खुद को स्वस्थ रखने के गुण बताए.
फतेहपुरः जिला कारागार में डीएम ने कराया योगाभ्यास - जिला कारागार में योगाभ्यास
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला कारागार में रविवार को डीएम संजीव सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों को योगाभ्यास कराया. उन्होंने लोगों से भी योग करने की अपील की.
'योगः कर्मसु कौशलम्' अर्थात् कर्मों में कुशलता ही योग है. इस सूक्ति के साथ अपनी बात शुरू करते हुए डीएम संजीव सिंह ने जिला कारागार के अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए योगाभ्यास कराया.
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के इस दौर में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग एक महत्वपूर्ण साधन है. साथ ही उन्होंने सभी से घरों में योग करने का अनुरोध किया.