फतेहपुरः थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी ट्रक चालक चलते ट्रक से कूदकर भाग निकला. ट्रक एक घर में जा घुसा, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टला. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को हटाकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत महोई गांव निवासी एक युवक अपनी मां को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहा था. तभी नेशनल हाईवे-2 पर अम्बापुर के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.