उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में शनिवार को NH2 पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
एक्सीडेंट

By

Published : Aug 22, 2020, 4:13 PM IST

फतेहपुरः थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी ट्रक चालक चलते ट्रक से कूदकर भाग निकला. ट्रक एक घर में जा घुसा, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टला. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को हटाकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत महोई गांव निवासी एक युवक अपनी मां को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहा था. तभी नेशनल हाईवे-2 पर अम्बापुर के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रक चालक चलते ट्रक से कूदकर भाग निकला. जिसके बाद ट्रक पास के एक मकान में जा घुसा. अच्छा यह था कि उस समय घर के बाहर कोई उपस्थित नहीं था, नहीं तो एक और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. हादसा देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया और एम्बुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा मामले में आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details