फतेहपुर:जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला दो भागों में बंट गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस वीभत्स मंजर को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई. घटना से गांव समेत आसपास के लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है.
बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में एक महिला मवेशियों के लिए चारा लेने खेतों पर गई थी. वहां से चारे का गठ्ठर सिर पर रखकर मेड़ के रास्ते लौट रही थी, तभी वहां से गुजरी हाईटेंशन लाइन (11 हजार वोल्ट) की चपेट में आ गई. जैसे ही वह तार के संपर्क में आई पलक झपकते ही धू-धू कर जलने लगी और दो हिस्सों में बंट गई. उसका धड़ वहीं मेड़ पर गिर गया जबकि सिर दूर खेत पर जा गिरा.
जब लोगों ने इस मंजर को देखा तो पूरी तरह स्तब्ध रह गए. उन्होंने भागकर इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी. यह दर्दनाक मंजर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग की घोर लापरवाही को बताया.