उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो हिस्सों में बंटी महिला, दर्दनाक मौत - बलरामपुर गांव

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला जलने लगी और दो हिस्सों में बंट गई. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश है.

woman dies due to current in fatehpur
फतेहपुर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत.

By

Published : Aug 26, 2020, 8:00 PM IST

फतेहपुर:जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला दो भागों में बंट गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस वीभत्स मंजर को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई. घटना से गांव समेत आसपास के लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है.

बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में एक महिला मवेशियों के लिए चारा लेने खेतों पर गई थी. वहां से चारे का गठ्ठर सिर पर रखकर मेड़ के रास्ते लौट रही थी, तभी वहां से गुजरी हाईटेंशन लाइन (11 हजार वोल्ट) की चपेट में आ गई. जैसे ही वह तार के संपर्क में आई पलक झपकते ही धू-धू कर जलने लगी और दो हिस्सों में बंट गई. उसका धड़ वहीं मेड़ पर गिर गया जबकि सिर दूर खेत पर जा गिरा.

जब लोगों ने इस मंजर को देखा तो पूरी तरह स्तब्ध रह गए. उन्होंने भागकर इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी. यह दर्दनाक मंजर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग की घोर लापरवाही को बताया.

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि विद्युत लाइन की देखरेख ठीक प्रकार से की गई होती और यह तार मानक ऊंचाई से गुजरा होता तो यह हादसा न होता. ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति व्याप्त आक्रोश साफ दिखा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.

लोगों की मानें तो पुलिस सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:फतेहपुर: बेटा ही निकला पिता का कातिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details