फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सड़क पार कर रही महिला को डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर गांव निवासी 42 वर्षीय महिला सड़क पार करके दूसरी तरफ जा रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला का सिर, हाथ बुरी तरह प्रभावित हो गए. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके भाग निकला.