उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: इलाज के दौरान महिला की मौत, झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग - फतेहपुर क्राइम समाचार

यूपी के फतेहपुर जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

fatehpur samachar
महिला की मौत

By

Published : Sep 25, 2020, 6:58 PM IST

फतेहपुर:मलवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरमऊ गांव निवासी मोहनलाल की पत्नी 50 वर्षीय सोहिनी को रात में बुखार था. सोहिनी को सुबह उनका बेटा गांव से कुछ दूरी पर खुले मेडिकल क्लीनिक पर ले गया. जहां झोलाछाप डॉक्टर आशीष ने उसको इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद बाद उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने लगी. महिला की तबीयत बिगड़ता देख झोलाछाप डॉक्टर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर शहर की ओर भागा.

जहां सोहिनी को बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सोहिनी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पति ने की कार्रवाई की मांग
मृतक के पति मोहन लाल ने झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरा बेटा डॉक्टर के पास दिखाने गया था, तो डॉक्टर ने ठीक से देखा नहीं और इंजेक्शन लगा दिया. तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर अपनी बाइक से मेरी पत्नी और बेटे को लेकर अस्पताल गया. लेकिन, रास्ते में मेरी पत्नी की मौत हो गई. मृतक सोहनी के पति ने पुलिस से आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मामले की जांच जारी
मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शेर सिंह को तहरीर दी है. थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में तफ्तीश की जा रही है. पोस्टमार्टम एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details