फतेहपुर: जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने अपने 14 माह के मासूम के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, लेकिन तब तक मां और बेटे बुरी तरह झुलस चुके थे.
फतेहपुर: 14 माह के बेटे के साथ विवाहिता ने लगाई आग, मौत - woman committed suicide in fatehpur
यूपी के फतेहपुर जिले स्थित एक गांव में महिला ने बंद कमरे में अपने 14 माह के बच्चे के साथ आग लगा ली. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मां ने बेटे संग की खुदकुशी
मामला फतेहुपर के चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनैरा मैचक गांव का है. प्रमोद कुमार का विवाह वर्ष 2018 में हमीरपुर जनपद निवासी निधि देवी के साथ हुआ था. बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधि ने अपने 14 माह के बेटे के साथ आग लगा ली. धुंआ उठता देख आसपास के ग्रामीण कमरा तोड़कर अंदर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
दहेज हत्या का आरोप
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है, तथ्य सामने आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.