उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fatehpur News : धोखा देकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, तलाश में दर-दर भटक रहा पति - फतेहपुर की खबरें

फतेहपुर जिले में एक पत्नी अपने पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति ने थाने में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
हुसैनगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 24, 2023, 7:36 PM IST

फतेहपुरःजिले में अपनी पत्नी के धोखे का शिकार हुआ युवक अपने परिवार सहित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है और अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है. वहीं, पुलिस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. पीड़ित युवक अपना शिकायती पत्र लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.

बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहनीपुर गांव के निवासी विकास पुत्र शिवकुमार की पत्नी बीते 19 मार्च को घर से गायब हो गई थी. विकास ने पत्नी की बहुत खोजबीन की तब पता चला कि उसकी पत्नी को गांव का ही सौरभ बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. सौरभ के साथ गई विकास की पत्नी घर में रखे हुए 80 हजार रुपये, जो ई-रिक्शा खरीदने के लिए इकट्ठा किए थे वो भी ले गई. पत्नी उसके मां के बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए जेवर भी ले गई है.

पीड़ित पति विकास ने बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी. उसकी एक चार साल की बेटी भी है. वह पेंटिंग का काम करता है और दिन भर घर से बाहर रहता था. पत्नी ने इसी बात का फायदा उठाया. पति ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सौरभ के साथ पत्नी का अफेयर था, लेकिन इसकी भनक उसको तब लगी जब पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई. विकास ने दिए गए शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी पत्नी जो जेवर और पैसा लेकर फरार हुई है उसको वापस दिला दिया जाए. वहीं, हुसैनगंज थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है आगे की कारवाई की जाएगी.

पढ़ेंः सिर कुचलकर वृद्धा की हत्या, पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए लगाईं 4 टीमें

ABOUT THE AUTHOR

...view details