फतेहपुरःजिले मेंफसलों की सिंचाई का नहरें प्रमुख जरिया रही हैं, लेकिन इस साल अभी तक नहरों में पानी न छोड़े जाने से किसान परेशान हैं. उनको सिंचाई के लिए निजी नलकूपों का सहारा लेना पड़ रहा है. फतेहपुर जिले में सिंचाई के लिए नहरों का जाल बिछा होने के बावजूद यहां अभी तक नहरों में पानी नहीं आया है. जिले में सिंचाई विभाग की ओर से 5 जनवरी को नहरों में पानी आने की तिथि घोषित की गई थी, पर पानी अभी तक नहीं छोड़ा गया है.
तमाम अव्यवस्था
फतेहपुर जिले में निचली गंगा नहर प्रखंड के अलावा सिंचाई विभाग के तहत नहरों का संचालन किया जाता है. इन विभागों की ओर से संचालित की जा रही सिल्ट सफाई के लिए सरकार या सरकारी स्तर पर पर्याप्त धन राशि भी जारी की जाती है, लेकिन जिले की ज्यादातर नहरों में सिल्ट सफाई के नाम पर खानापूर्ति करके सरकारी फाइलों में सिल्ट सफाई का काम पूरा होना दर्शा दिया जाता है. सिल्ट सफाई न होने से यहां की नहरों में घास-फूस उगे हुए हैं. इन नहरों में पानी छोड़े जाने की स्थिति तो यह है कि निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद अभी तक पानी नहीं आ पाया है.