फतेहपुर: अवैध खनन और ओवरलोडिंग बंद करने को लेकर सरकार भले ही सख्त हो, लेकिन खनन माफियाओं के आगे सरकार की सख्ती बेअसर साबित हो रही है. ताजा मामला ललौली थाना क्षेत्र अढावल मौरंग खदान के खंड संख्या 10 का है. यहां एनजीटी के मानकों को ताक पर रख कर बड़ी पोकलैंड मशीनों से खनन बदस्तूर जारी है.
- घाट के संचालक द्वारा निर्धारित रकम अदा करने के बाद मशीनों से मनचाही मौरंग लोडिंग की खुली छूट है.
- किसानों की मानें तो खनन माफिया द्वारा मशीनों से खनन किए जाने से यमुना नदी की जल धारा मुड़ जाती है.
- जिससे हर साल उनकी जमीन यमुना नदी में चली जाती है.
- इतना ही नहीं इससे बारिश में बाढ़ का खतरा बना रहता है.
- इसकी शिकायत शुक्रवार को स्थानीय किसानों ने जिलाधिकारी से मिल कर की.