उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा - लॉकडाउन में चोरी की घटनाएं

यूपी के फतेहुपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान चोरों का आतंक जारी है. सोमवार की रात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक घर में घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं दोनों आरोपी.

fatehpur news
रंगे हाथ पकड़े गए चोर

By

Published : May 26, 2020, 3:49 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:14 PM IST

फतेहपुर: हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित सहिमापुर गांव के एक घर में चोरी के इरादे से घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद उनकी जमकर धुनाई की गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी किए हुए माल सहित दोनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी.

रेकी कर चोरी करने पहुंचे थे चोर
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के घर सोमवार की रात दो चोर चोरी करने के उद्देश्य से घुस गए. इसी दौरान घर वालों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके से दोनों चोरों को धर दबोचा. वहीं कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.

मामले में पुलिस उपाधीक्षक कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि चोरी किए हुए माल की बरामदगी कर ली गई है. इनमें से एक चोर हुसैनगंज और दूसरा ललौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 26, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details