फतेहपुर में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की थी युवक की हत्या, वीडियो वायरल - युवक की पीट-पीटकर हत्या
बीते 30 अक्टूबर को फतेहपुर में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. वहीं आज उसकी पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण मिलकर उसकी पिटाई कर रहे हैं.
वीडियो वायरल.
फतेहपुर:छत्तीसगढ़ का रहने वाला निशार फतेहपुर जिले में अपनी पत्नी की विदाई कराने आया था. यहां पत्नी का किसी व्यक्ति से अवैध सम्बंध होने के शक पर उसने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. बीच-बचाव करने आई सास और साली पर भी उसने हमला कर दिया और अपने दो बच्चों पर भी कुल्हाड़ी चलाई. शोर मचाने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उसने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला.