उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फतेहपुर: तालाब की खुदाई को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

By

Published : Jun 1, 2020, 3:06 PM IST

यूपी के फतेहपुर में तालाब की खुदाई को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक पक्ष ने ग्राम प्रधान और उनके पिता पर हमला कर दिया. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.

मारपीट का वीडियो वायरल.
मारपीट का वीडियो वायरल.

फतेहपुर:मामला जिले के असोथर थाना क्षेत्र का है. यहां एक गांव में कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान और उसके पिता पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारमीट हुई. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट के समय मौके पर बीडीओ भी मौजूद थे, जो गांव में हुए विकास कार्यों की जांच के लिए पहुंचे थे. तहरीर और वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल.

दरअसल, असोथर थाना क्षेत्र के बरुई गांव में प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत BDO को मिल रही थी. जिसकी जांच के लिए वह गांव पहुंचे थे. गांव के कुछ लोगों ने प्रधान पर आरोप लगाया था कि प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई मनरेगा के तहत मजदूरों से न कराकर जेसीबी मशीन से कराई जा रही है. इसी को लेकर प्रधान और सामने वाले पक्ष में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने प्रधान और उसके पिता के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

जिसके बाद मौके से BDO समेत ग्राम प्रधान अपनी जान बचाकर भागे. मारपीट के दौरान ही किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था. यहां एक पक्ष और प्रधान पक्ष में मारपीट हो गई. इसे लेकर तहरीर प्राप्त हुई है, मुकदमा कायम किया जा रहा है. मामले की विवेचना कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details