उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: घरौनी के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत, सबूत के लिए वीडियो बनवाया और फंस गया - फतेहपुर में रिश्वत लेने का वायरल वीडियो

फतेहपुर में लेखपाल के रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Lekhpal took bribe in Fatehpur) हो रहा है. मामले की जांच करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है.

रिश्वत लेने का वायरल वीडियो
रिश्वत लेने का वायरल वीडियो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 8:16 PM IST

रिश्वत लेने का वायरल वीडियो

फतेहपुर:जनपद में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सदर एसडीएम को प्राथमिक जांच कराने का आदेश दिया. वहीं, सदर एसडीएम ने तहसीलदार को जांच अधिकारी नामित कर दिया है. लेखपाल को निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. लेखपाल को तहसील में अटैच कर दिया गया है. वायरल वीडियो सदर तहसील क्षेत्र के कोराई गांव का बताया जा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र अंतगर्त कोराईं गांव के रहने वाले रविंद्रनाथ दुबे ने एसडीएम से शिकायत की थी. कोराई गांव में घरौनी के चल रहे काम में जब वह अपना नाम जुड़वाने के लिए क्षेत्र के लेखपाल सुरेश कुमार श्रीवास्तव के पास गए तो उन्होंने 10 हजार रुपए घरौनी में नाम जोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की. जिसके बाद रविंद्रनाथ दुबे ने लेखपाल सुरेश कुमार श्रीवास्तव को दो हजार रुपए रिश्वत दी. जिसका वीडियो भी बनवाया गया, क्योंकि इससे पहले रिश्वत न देने पर लेखपाल उन्हें इधर-उधर टहलाकर परेशान कर रहा था.

वहीं, लेखपाल के रिश्वत लेते वायरल वीडियो का संज्ञान जिलाधिकारी श्रुति व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया. जिसपर डीएम ने सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को प्राथमिक जांच कराने का आदेश दिया. सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने नायाब तहसीलदार सुशील कुमार को जांच अधिकारी नामित कर दिया है. फिलहाल, लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसील से अटैच कर दिया है

यह भी पढ़ें: Watch : पुलिसकर्मी ने कार चालक से मांगी 500 रुपये की रिश्वत, कहा-जल्दी दो और भागो

ABOUT THE AUTHOR

...view details