उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शातिरों ने किसान के खाते से निकाले 2.20 लाख रुपए - Bank of Baroda Branch

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में साइबर अपराधियों ने एक किसान के खाते से 2.20 लाख रुपए पार कर दिए. पीड़ित किसान ने थाने में शिकायत की है.

खाते से निकाले 2.20 लाख रुपए
खाते से निकाले 2.20 लाख रुपए

By

Published : Feb 3, 2021, 8:42 AM IST

फतेहपुरःजिले में शातिर साइबर अपराधियों ने एक किसान के खाते से 2.20 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित का जिले के औंग कस्बे में स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा में खाता है. घटना के बाद पीड़ित किसान का परिवार सदमे में है.

खाते से निकाले 2.20 लाख रुपए

22 बार की ट्रांजेक्शन
जिले के छिवली गांव के रहने वाले गुरुशरण गांव में ही रहकर खेती करते हैं. गुरुशरण ने गांव के पास में ही स्थित औंग कस्बे में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में अपना अकाउंट खुलवा रखा था. बीमारी के चलते गुरुशरण पिछले डेढ़ सालों से बैंक नहीं आए थे. रुपयों की जरूरत पड़ने के बाद किसान गुरुशरण मंगलवार को अपने बेटे के साथ औंग कस्बे में स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा पहुंचे. रुपये निकालने के लिए जब उन्होंने चेक भरकर कैशियर को सौंपा तो बैंक कैशियर ने बताया कि उनके खाते में कोई भी धनराशि शेष नहीं है. यह जानकारी होने के बाद परेशान गुरुशरण ने जब बैंक मैनेजर से पूछताछ की तो पता चला कि मैनेजर ने खाते की डिटेल निकालवाई. इससे पता चला कि गुरुशरण के बैंक खाते से 22 बार ट्रांजेक्शन करके 2.20 लाख रुपए अलग-अलग दिनों में निकाले गए हैं. उनके खाते से हर बार 10 हजार रुपये की धनराशि निकालकर, उनकी पूरी जमा पूंजी निकाल ली गई है.

पुलिस जांच में जुटी
मामले में औंग थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि किसान के खाते से रुपये निकाले जाने की तहरीर प्राप्त हुई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. इस मामले में एफआईआर दर्जकर जल्द ही आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details