फतेहपुर: जिले की पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने चोरी की आठ बाइकें और दो कार बरामद करने के साथ ही दो चोरों को पकड़ा है. हथगाम थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए चोर लम्बे समय से दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चोरी में लिप्त थे.
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ बाइकें और दो कारें बरामद - वाहन चोर गिरोह
फतेहपुर जिले में पुलिस ने आज वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया. गिरोह के लोगों से आठ बाइकें और दो कारें बरामद की गईं.
वाहन चोर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाया करते थे. वाहन स्वामी जैसे ही अपनी बाइक खड़ी करके वहां से निकलते थे, उसी समय पहले से घात लगाए ये लोग बाइक पार कर दिया करते थे. मौका मिलने पर ये लोग चार पहिया वाहनों की भी चोरी किया करते थे. बाइक चोरों की तलाश में लगी हथगाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजकुमार को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की. राजकुमार ने पूछताछ में उमेश के बारे में पुलिस को जानकारी दी. शातिर चोर उमेश को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से चोरी की सात बाइकें बरामद करने के साथ ही चोरी की दो कारें भी बरामद की गईं.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हथगाम थाने की पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइकें और दो कारें बरामद की गई हैं. पुलिसकर्मियों को इस गुडवर्क के लिए 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार पुलिस अधीक्षक की तरफ से दिया जाएगा.