- चीन-तालिबान संबंध : महाशक्ति बनने की चीनी रणनीति, इस्लामी नीति पर कर रहा फोकस
अफगानिस्तान में चीन की भागीदारी प्रत्यक्ष रुप से पड़ोसी देश के रूप में सामने आती है. इसकी सीमा चीन के स्वायत्त प्रांत झिंजियांग के उत्तर-पश्चिम में वखान कॉरिडोर के अंत में अफगानिस्तान से मिलती है. इस वजह से बीजिंग का प्रमुख मकसद अफगानिस्तान में झिंजियांग को अस्थिर करने से रोकने पर रहा है. सोवियत कब्जे के दौरान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के साथ मुजाहिदीन प्रतिरोध को समर्थन (प्रशिक्षण, हथियार, सैन्य सलाहकार और वित्त) प्रदान किया था. इन हजारों मुजाहिदीन उग्रवादियों को झिंजियांग के भीतर शिविरों में प्रशिक्षित किया गया. चीन ने उन्हें मशीनगनों और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों सहित उच्च श्रेणी के उपकरण भी प्रदान किए जिनकी कीमत 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक थी. - BJP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज: काशी की धरती से CM योगी का चुनावी शंखनाद, विपक्ष पर बरसे
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने 11 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस सम्मेलन में सीएम ने बीजेपी सरकार के नीतियों पर संवाद किया. इसके बाद सीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन कर विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. - फैसलों पर राहुल के एकाधिकार से नाराज है कांग्रेस का 'जी-23 गुट'
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष भले ही सोनिया गांधी है, लेकिन सभी फैसलें और बैठकें राहुल गांधी के अवास पर हो रही है. छत्तीसगढ़ हो या पंजाब, सभाओं का केंद्र 12, तुगलक गली, राहुल गांधी का आवास था. वहां दो महत्वपूर्ण बैठकें हुईं, जिनमें टी.एस. सिंहदेव और भूपेश बघेल उपस्थित थे और बाद में बघेल के साथ भी बैठकें राहुल के स्थान पर ही हुई थीं. इन घटनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस में निर्णय अब राहुल गांधी तक ही सीमित है. - किसान महापंचायत : बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत आयोजित की गई. किसान महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के तत्वावधान में 15 राज्यों के 300 से अधिक किसान संगठनों ने भाग लिया, जो किसान एकता की ताकत का एक बड़ा प्रदर्शन साबित हुआ और इसमें विरोध जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराया गया. किसानों ने सर्वसम्मति से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में 27 सितंबर को पूर्ण भारत बंद का आह्वान किया है. - किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ से गदगद किसान मोर्चा, मंच से लगे 'अल्लाह हू अकबर, हर हर महादेव के नारे'
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने जो वायदे किए वो पूरे नहीं किए. टिकैत ने कहा कि उन्होंने संकल्प किया है कि जबतक सरकार नहीं झुकेगी, किसान आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि बैठक में पंच भी यही है मंच भी यही है. उन्होंने कहा कि कैमरा और कलम पर पहरा है. - अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहा- 'उज्ज्वला योजना' का नाम 'बुझला योजना' कर दे सरकार
अखिलेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो उज्जवला योजना का नाम बदलकर बुझला योजना कर दे. एसपी सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश में किसान महापंचायत का भी स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने भदोही में शिक्षक और शिक्षा मित्रों के अधिकारों के लिए भी समर्थन किया. - ओवैसी को महंत परमहंस दास का अल्टीमेटम, कहा- लगाया विवादित बैनर तो नहीं होने दी जाएगी जनसभा
आने वाली 7 सितंबर को अयोध्या के रुदौली ग्रामीण इलाके में प्रस्तावित हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की नजसभा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. रविवार को अयोध्या के तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास रुदौली पहुंचे. जहां उन्होंने उन स्थानों का निरीक्षण किया. जहां पर ओवैसी को जनसभा करनी है. निरीक्षण के दौरान मंहत परमहंस दास ने साफतौर पर कहा कि संवैधानिक रूप से इस जिले का नाम अब अयोध्या हो चुका है. अगर ओवैसी को अयोध्या में जनसभा करनी है, तो वो आ सकते हैं. लेकिन अगर किसी बैनर-पोस्टर पर फैजाबाद का नाम लिखा पाया गया तो कोई जनसभा अयोध्या का संत समाज नहीं करने देगा. - श्रावस्ती में बिजली पोल से टकराई बाइक और SSB की गाड़ी, बाइक सवार दो की मौत, 5 जवान घायल
यूपी के श्रावस्ती में बड़ा हादसा हो गया. बाइक और एसएसबी वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गए. इससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एसएसबी के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. - आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को अयोध्या से करेगी तिरंगा संकल्प यात्रा का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सारी पार्टियां अपने-अपने हथकंडे अपनाना शुरू कर चुकी हैं. पूरे प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन शुरू हो गया है. हर पार्टी किसानों को खुश करने में लग गई है. आरोप प्रत्यारों का दौर बढ़ गया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी अब अयोध्या से तिरंगा संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है. - इस दर्द को कब समझेगी सरकार: उजड़ गए आशियाने, बेघर हुए लोग
घाघरा नदी का जलस्तर (water level of Ghaghra river) तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. घाघरा नदी लाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का पानी कई गांवों में पहुंच गया है. इन गांवों में इंसानों के खाने-पीने का इंतजाम किसी तरह हो जा रहा है, लेकिन जानवर भूखों मर रहे हैं. कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट चुका है, जिससे आने-जाने के लिए नाव ही सहारा है.
काशी की धरती से CM योगी का चुनावी शंखनाद...पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - prabuddh varg sammelan
काशी की धरती से CM योगी का चुनावी शंखनाद, विपक्ष पर बरसे...फैसलों पर राहुल के एकाधिकार से नाराज है कांग्रेस का 'जी-23 गुट'...किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ से गदगद किसान मोर्चा...ओवैसी को महंत परमहंस दास का अल्टीमेटम...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की बड़ी खबरें