फतेहपुर: प्रदेश की 403 विधानसभा (403 assembly seat) क्षेत्रों में फतेहपुर जिले की बिंदकी विधानसभा (Fatehpur Bindaki assembly seat 239) क्षेत्र का नंबर 239 है. इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 86 हजार 224 है, जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 55 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 27 हजार 666 है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में अहम रोल निभाने वाली बिंदकी विधानसभा सीट पर किसी जमाने में बसपा (BSP) का दबदबा हुआ करता था, जहां से बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा (Sukhdev Prasad Varma) ने लगातार दो बार चुनाव जीता था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के करन सिंह पटेल (Karan Singh Patel) ने जीत दर्ज करके बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा के हैट्रिक लगाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
करन सिंह पटेल ने पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के रामेश्वर दयाल उर्फ दयालु गुप्ता को 56,378 वोटों के भारी अंतर से हराया था. भारी वोटों से जीत दर्ज करने वाले करन सिंह पटेल की सीट जीत और सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र की जनता ने विकास का सपना देखा था, लेकिन विकास के तमाम दावों के बावजूद यहां की जनता विधायक के दावों से पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आती.
जिले की हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली इस सीट पर एक जमाने में कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था, लेकिन जनता का कांग्रेस पर भरोसा उठने के बाद इस सीट पर दो बार बसपा और दो बार भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. जबकि समाजवादी पार्टी इस सीट पर कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. वीपी सिंह के जमाने में जनता दल के अचल सिंह ने 1989 में यहां से जीत दर्ज की थी. फतेहपुर जनपद को कानपुर से जोड़ने वाले इस विधानसभा क्षेत्र के जातीय समीकरण पर बात की जाय तो यहां दलित और क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां मतदाताओं का जातीय समीकरण इस प्रकार है.