फतेहपुर: यूपी के जनपद में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान कर कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम में अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जान की बाजी लगाकर जनसेवा करने वाले नाविकों और गोताखोरों को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने टूलकिट, सेफ्टी किट व डमी चेक बांटे.
रविवार को विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में "एक जनपद एक उत्पाद" में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों के अलावा जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के तहत गोताखोरों और नाविकों को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने टूलकिट, सेफ्टी किट व डमी चेक प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने नाविकों और गोताखोरों से कहा कि परिवार का भरण पोषण कर किट का प्रयोग करते हुए लोगों की मदद करे.
विशिष्ट अतिथि अयाह शाह, विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से पूर्व की सरकारें गरीबों के प्रति सजग नहीं थीं. बीजेपी शासन काल मे हर वर्ग के लोगों रोजगार के साथ योजनाओं के तहत सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है.
जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए, ताकि उनके सपनों को साकार किया किया हो. इसी के तहत हमारी सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है. सरकार ने कोरोना काल।मे महामारी के समय ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था कर लोगों की जान बचाने का काम किया. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत लोगों को बिना भेदभाव के रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आयरन फैब्रिकेशन की टूलकिट, रोजगार के लिए ऋण और डमी चेक देकर सफलता के लिए मेहनत से कार्य करने के लिए मौजूद लोगों को प्रेरित किया.
लाभार्थियों में छेददु, राकेश कुमार, दीपू, बजरंगी, थानु, बरातीलाल, रबी, हीरालाल, रामकिशोर, सुरेश, अर्जुन, देवसत्य, जगदीश, मुन्नीलाल, रामनरेश, दुर्गा, मेघा, धर्मवीर, लल्लू, शीनू, राजू, सुनील, ननकू, केशन,राहुल, देवानन्द, सियाराम, धर्मवीर, बचोली, प्रकाश सहित 45 नाविक और गोताखोर शामिल रहे.
फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं, बीजेपी ने हर वर्ग का रखा ध्यान - बीजेपी की खबरें
फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.
वहीं, एक जनपद एक उत्पाद में सुरेश चन्द्र मौर्य, निर्मल कुमार, पंकज कुमार, दीपक, वीरबहादुर, मोहित कुमार, ठाकुरदीन, शुभम सिंह तोमर, मो. शमशाद,अमित कुमार, समीउद्दीन, कृष्ण कुमार, सन्दीप सिंह पटेल,गोरेलाल आशीष कुमार, शकील अहमद, सुनील कुमार, फूलचंद्र, हर्षित यादव, असलम हुसैन, जावेद इकबाल, रतनलाल,जयपाल, धनश्याम, दयाशंकर सिंह, शान्तनु कुमार, ओमप्रकाश, दिलीप कुमार आदि लाभान्वित हुए.
मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने अतिथियों का स्वागति किया. संचालन अनुराग मिश्रा ने किया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, उद्योग उपायुक्त, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 65 घंटे बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, मुकदमे वापस होने के साथ संविदाकर्मी होंगे बहाल