उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में नहीं पहुंची गंगा यात्रा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की गंगा आरती - गंगा यात्रा

फतेहपुर जिले में शुक्रवार को गंगा यात्रा पहुंचनी थी. गंगा यात्रा से जुड़ने के लिए सैकड़ों की संख्या लोग भिटौरा घाट पहुंचे थे, लेकिन देरी के कारण गंगा यात्रा जिले में नहीं पहुंची. ऐसे में स्थानीय लोगों की भावना को देखते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने गंगा पूजन और आरती की.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की गंगा आरती.

By

Published : Feb 1, 2020, 9:24 AM IST

फतेहपुर:बलिया से 27 जनवरी को निकली गंगा यात्रा 30 जनवरी की दोपहर 3 बजे फतेहपुर जिले में पहुंचनी थी. यात्रा के स्वागत के लिए प्रशासन ने कई दिनों से तैयारी कर रखी थी, लेकिन गंगा यात्रा रायबरेली जिले में ही पांच बजे के लगभग पहुंची. देरी के कारण गंगा यात्रा फतेहपुर जिले में नहीं पहुंची.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की गंगा आरती.

ऐसे में लोगों की भावनाओं को देखते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री और स्थानीय विधायकों के साथ देव घाट पर नाव से सवार होकर भिटौरा घाट पहुंचीं. वहां पहुंचकर उन्होंने सभी लोगों के साथ मिलकर गंगा पूजन कर आरती की. इसके पश्चात विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और सभा को सम्बोधित किया.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि गंगा स्वच्छ हो गई है. छह वर्ष पहले जो गंगाजल आचमन के लायक नहीं बचा था, वहीं गंगाजल आज अविरल और स्वच्छ प्रवाहित हो रहा है. गंगा को सरकार नहीं जनता स्वच्छ रखेगी. इसी के लिए जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से गंगा यात्रा निकाला गई है. हालांकि गंगा आरती के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री जलने से बच गए. वहां मौजूद लोगों ने सक्रियता दिखाई, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details