फतेहपुर: जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में सभी धर्म के वर-वधु एक मंच पर जीवनसाथी बने. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को जिले में 408 जोड़े एक दूजे के हुए. कार्यक्रम में जहां सरकार ने 51 हजार रुपये एक जोड़े पर खर्च किया. वहीं सामाजिक संगठन के लोगों ने सहयोग किया.
राफेल मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस: साध्वी निरंजन ज्योति - Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं. उन्होंने वर वधु जोड़ों को आर्शीवाद दिया. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नव विवाहित जोड़ों को उपहार देकर आशीष दिया. मंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब बेटी के हाथ पीले हो रहे हैं. इससे शादी समारोह में अनायास खर्च में कमी आ रही है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल सौदे के सम्बंध में कांग्रेस पार्टी की दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है. कांग्रेस ने देश की जनता को गुमराह किया है, उसका जवाब जनता ने चुनाव में दे दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी देश की सुरक्षा के पक्ष में फैसला दिया है. राफेल को लेकर कांग्रेस देश में अफवाह फैलाई है. देश के लोंगो से माफी मांगनी चाहिए.
-साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री