उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कभी निजी स्वार्थ के लिए, कभी राज्य के लिए, इस बार राष्ट्र के लिए वोट करें: जेपी नड्डा - fahtepur news

फतेहपुर में भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन जनसभा में मुख्यतिथि के रूप में आए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कार्यकर्ता और जनता से कहा कभी निजी स्वार्थ के लिए, कभी राज्य के लिए, लेकिन इस बार राष्ट्र के लिए वोट करें.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Apr 11, 2019, 10:14 PM IST

फतेहपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन जनसभा में मुख्यतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आए थे. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस और सपा की एक भी सीट नहीं आएंगी. जेपी नड्डा ने कहा इस बार राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी को वोट करें.


नामंकन सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि गठबंधन महा मिलावट है. इसका असर अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है. नरेंद्र मोदी पुनः दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश की जनता ने संकल्प ले लिया है. वहीं मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने कई बार अपने निजी स्वार्थ के लिए वोट किया है, राज्य के नाम पर वोट किया है, गांव के नाम पर वोट किया है लेकिन इस बार राष्ट्रवाद के नाम पर वोट करना है.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित.


जन सभा में खाने के लिए मची भगदड़.

वहीं जन सभा में आए लोगों के लिए पूड़ी सब्जी की व्यवस्था भाजपा उम्मीदवार के तरफ से किया गया था. लेकिन कुछ ही लोगों के खाने के बाद खत्म हो गया. जब कार्यकर्ता खाने के लिए पहुंचे तो उनको निराशा हाथ लगी. वहीं जब एक कार्यकर्ता से बात कि तो उन्होंने कहा कार्यकर्ता बोले थे जनसभा में खाना मिलेगा लेकिन यहां न तो पूड़ी है और न ही सब्जी. लेकिन जब ईटीवी संवाददाता ने उससे ये पूछा वोट किसको जाएंगा तो इस पर कार्यकर्ता बोला कुछ भी हो जाय वोट मोदी को ही जाएंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details