फतेहपुर:यूपी के फतेहपुर जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच के लिए दो सेंटर अनुबंधित किए गए हैं. इसके लिए गर्भवती को केंद्र संचालक को ई-रूपे का बारकोड दिखाना होगा. जो जनपद मुख्यालय से हर पात्र महिला को दिया जा रहा है. इस बार कोड को स्कैन करते ही जांच की फीस सीधे केंद्र संचालक के खाते में पहुंच जाएगी.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील भारतीय का कहना है कि हमारा उद्देश्य जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती को सभी सेवाएं मुफ्त मुहैया कराना है. स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली गर्भवती के अल्ट्रासाउंड जांच के लिए दो सेंटर अनुबंधित किये गए हैं. गर्भवती केंद्र संचालक को ई-रूपे का बारकोड दिखाकर इसका लाभ ले सकती हैं.
नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. इश्तियाक अहमद ने बताया कि प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत अभी जिले के दो खागा और बिंदकी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर गर्भवती की मुफ्त जांच की जा रही है. गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए जल्द ही जिले के अन्य प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों को इसमें शामिल किया जाएगा.
डिस्ट्रिक्ट मैटरनल हेल्थ कंसल्टेंट आलोक कुमार बताते हैं कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर उन गर्भवती का नाम, पता व मोबाइल नंबर जिले पर उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें अल्ट्रासाउंड जांच लिखी गई है. इसके बाद जिला स्तर पर बनाकर ई-रूपे वाउचर बनाकर लाभार्थियों के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा. ये बार कोड एक महीने तक मान्य रहेगा. उन्होंने बताया कि अभी नौ फरवरी और 24 फरवरी को संपन्न हुए सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन 20 वाउचर के जरिए महिलाओं ने सुविधा ली है.