फतेहपुर:बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-बांदा मार्ग पर दिलावलपुर मोड़ के पास बाइक सवार चार युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में चारों की मौत हो गई. सभी एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे. चारों मृतक आपस में चचेरे भाई थे. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया. चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौत - सड़क हादसा
07:40 June 05
फतेहपुर जिले में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-बांदा मार्ग पर हुआ.
दरअसल, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव का रहने वाला नीरज रैदास अपने चचेरे भाइयों संदीप, अजय और अखिलेश के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर गांव के विमल प्रजापति की शादी में शामिल होने के लिए गाजीपुर थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव जा रहा था. रास्ते में कानपुर-बांदा मार्ग पर दिलावलपुर मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चारों युवकों को रौंद दिया, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:-जौनपुर: जेल में खत्म हुआ बवाल, 6 घंटे बाद माने कैदी
इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय चारों की रास्ते में ही मौत हो गई. चारों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया. बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. चारों आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. मौके से फरार हुए ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.