उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: कच्चा मकान ढहने से मामा-भांजी की मौत - मकान गिरने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार सुबह मिट्टी का घर ढह गया, मलबे में दबकर एक बच्ची और एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छत ढहने से व्यक्ति की मौत.
छत ढहने से व्यक्ति की मौत.

By

Published : Aug 3, 2020, 1:58 PM IST

फतेहपुर:जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में एक मिट्टी का घर ढह गया. मामा-भांजी मिट्टी के ढेर में दब गए. आस पास के लोगों ने किसी तरह मिट्टी खोदकर हटाया और दोनों को बाहर निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते सीओ.

मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेशपुर गांव का है. सकठू पासवान का घर मिट्टी का बना हुआ था. सोमवार सुबह सकठू का घर अचानक से भरभरा गया. घर ढहने से 18 वर्षीय पुत्र नरेंद्र और दो माह की नातिन मलबे के नीचे दब गए. घटना से चीखपुकार मच गई.

मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मिट्टी खोदकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मामा-भांजी की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि बारिश की वजह से मिट्टी का बना कमजोर घर ढह गया था. स्थानीय लोगों ने मलबे से निकालकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details