फतेहपुरः जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में ललौली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक चोरी की बाइक व लाखों रुपये का अवैध गांजा बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ललौली थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ बंधवा तिराहा बहदग्राम कोण्डार के निकट चेकिंग कर रहे थे. तभी एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए, जो बीच में बोरी रखे हुए थे. रोक कर पूछताछ की गई तो मामला संदिग्ध लगा. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की होना बताया.