फतेहपुर: जिले के बहुआ ब्लॉक स्थित गोशाला सौंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में मृत पशु के पास कुत्ते खड़े देखे गए थे. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम संजीव सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. वायरल वीडियो के संबंध में जांच की. मामले में दो लोगों को निलंबित और दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है.
निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राज सिंह और खंड विकास अधिकारी अजय पांडेय उपस्थित पाए गए, जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी राघवेंद्र सिंह अनुपस्थित रहे. जांच में पता चला कि दो पशु चिकित्सा अधिकारी राज सिंह और एके दुबे की ड्यूटी क्रमशः (सोमवार, मंगलवार, बुधवार) (गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) के रोस्टर के अनुसार लगती है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि 28 मई को सुबह तीन बजे चौकीदारों ने एक गाय और एक बछड़े को मृत देखा. इस पर वे गांव वालों को बुलाने चले गए. इसी बीच गोशाला में कुत्ते घुस आए, जिसका वीडियो बनाया गया है. ग्रामीणों के सहयोग से प्रधान द्वारा पंचायतनामा करने के बाद 11 बजे पशुओं को दफनाया गया.