फतेहपुर: जनपद में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो नये मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने प्रेस नोट जारी कर की. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
फतेहपुर में मिले दो नये कोरोना संक्रमित मरीज
फतेहपुर में कोरोना के दो मरीज सामने आए है. दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने की. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6 हो गई.
जिले खागा तहसील के अंतर्गत रहने वाला एक युवक मुंबई से लौटा था. 10 मई को युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. युवक की जांच करवाने उसके चाचा सामुदायिक केंद्र, धाता गए थे. आज उसके चाचा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला अधिकारी संजीव सिंह ने संक्रमितों के गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. गांव में मेडिकल टीम, अति आवश्यक सप्लाई एवं सफाईकर्मियों को आने-जाने की छूट दी गई है.
दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने की. जिला प्रशासन और मेडिकल टीम द्वारा लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरतते हुए लोगों के सैंपल जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे हैं. जिनमें से अब तक कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं.