उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरोपः अपमिश्रित शराब पीने से दो मजदूरों की मौत - गांव भौली में शराब पीने से दो मजदूरों की मौत

यूपी के फतेहपुर में दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ही गई. वहीं लोगों का कहना है कि अपमिश्रित शराब पीने से दोनों मजदूरों की मौत हुई है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं कह रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फतेहुपर में दो मजदूरों की मौत.
फतेहुपर में दो मजदूरों की मौत.

By

Published : Mar 12, 2021, 4:42 PM IST

फतेहपुरः जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ही गई. वहीं परिजनों का कहना है कि अपमिश्रित शराब पीने दोनों की मौत हुई है. हालांकि दोनों मजदूरों की मौत कैसे हुई इसको लेकर पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शराब पीने के बाद बिगड़ी तबीयत
जिले के भौली गांव के रहने वाले कामता मौर्या के घर का बुधवार की शाम को घर का छत लग रहा था. बताया जाता है कि छत लग जाने के बाद वहां काम कर रहे छह लोगों ने अपनी मजदूरी ली और उसके बाद सभी लोगों ने शराब मंगवा कर पी. इसके बाद ये लोग अपने घर वापस लौट आए. शराब पीने वालों में सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. ज्यादा हालत खराब होने के चलते गांव के भोला और मोती की गुरुवार की सुबह मौत हो गई. जबकि कुछ लोग अभी भी बीमार है. गांव में दो लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीएम रिपोर्ट आने पर चलेगा पता
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल बताया कि गांव में कुछ लोगों ने काम खत्म होने के बाद दावत की थी. इसमें दो लोगों की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी है. दोनो लोगों की मौत किन कारणों से हुई है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details